नैनीतालः मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने जस्टिस सिद्धार्थ साह को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ! बार एसोसिएशन ने जताया हर्ष

Nainital: Chief Justice G. Narendra administered the oath of office and secrecy to Justice Siddhartha Sah! The Bar Association expressed its joy.

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी, नरेंद्र ने उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश सिद्धार्थ साह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के समस्त न्यायमूर्ति व रजिस्ट्रार जनरल सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। बता दें कि जस्टिस सिद्धार्थ साह उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। चार सितंबर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ साह की हाईस्कूल तक की पढ़ाई नैनीताल के सेंट जोजफ कालेज व इंटर की पढ़ाई बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल से हुई है, जबकि स्नातक की शिक्षा किरोड़ीमल कालेज दिल्ली और लॉ की कुमाऊं विश्विद्यालय के अल्मोड़ा परिसर से हासिल की।  उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किये जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।