Awaaz24x7-government

नैनीतालः जिला पंचायत चुनाव में बवाल का मामला! एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी, नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस पर लगाए आरोप

Nainital: Case of ruckus in district panchayat elections! Congressmen sit on dharna outside SSP office, opposition leader accuses police

हल्द्वानी। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुए बवाल का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कई सवाल उठाए। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी नैनीताल को हटाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है।
जिस तरह से नैनीताल में अराजकता का माहौल पैदा किया गया, कांग्रेस के नेताओं के साथ मारपीट की गई। यहां तक की मतदान करने पहुंचे कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत कार्यालय के बाहर से अपहरण कर लिया गया और अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। न्यायालय ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपहरण किए गए पंचायत सदस्यों को अभी तक नहीं ढूंढ पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अभद्रता की। यशपाल आर्य ने कहा कि जब तक अपहरण किए गए पांचों पंचायत सदस्यों को पुलिस ढूंढ कर नहीं लाती है, तब तक कांग्रेस का धरना जारी रहेगा। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।