नैनीताल ब्रेकिंगः क्रिसमस से लापता मल्लीताल निवासी युवक का शव नैनीझील में मिला

Nainital Breaking: Body of Mallital resident missing since Christmas found in Naini Lake

नैनीताल। नैनीझील के ठंडी सड़क क्षेत्र में गोल्ज्यू मंदिर के समीप एक युवक का शव झील में उतराता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान क्रिसमस के दिन से लापता चल रहे मल्लीताल निवासी युवक के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ठंडी सड़क स्थित गोल्ज्यू मंदिर के पास राहगीरों ने झील में एक शव उतराता हुआ देखा। इस घटना की सूचना तत्काल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मल्लीताल कोतवाली से एसएसआई दिनेश जोशी एवं एसआई दीपक कार्की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नाव चालकों की सहायता से शव को झील से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा की गई शिनाख्त में मृतक की पहचान मल्लीताल पिलग्रिम लॉज निवासी रोहन शर्मा (20 वर्ष) के रूप में हुई। बताया गया कि रोहन 25 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पूर्व में मल्लीताल कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।

इस संबंध में एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।