नैनीताल बिग ब्रेकिंगः पालिकाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल की ऐतिहासिक जीत! जश्न में डूबे कार्यकर्ता और समर्थक

Nainital Big Breaking: Historic victory of Congress candidate Saraswati Khetwal for the post of Municipal President! Workers and supporters immersed in celebration

नैनीताल।

नैनीताल नगर पालिका सीट को लेकर परिणाम सामने आ चुके हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने अपने कामों के बलबूते ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भाजपा को करारी शिकस्त दी है। सरस्वती खेतवाल की जीत के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है और पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक जश्न मना रहे हैं।

 

बता दें कि नैनीताल में सरस्वती खेतवाल की पहचान एक समाजसेवी के रूप में है और इसी का फायदा उन्हें मिला है। जबकि बीजेपी प्रत्याशी रही जीवंती भट्ट की छवि केवल आम कार्यकर्ता की ही रही। इसके अलावा बीजेपी स्टार प्रचारक के तौर पर नैनीताल आकर सीएम धामी ने भी ये कहकर कि निर्दलीय प्रत्याशी को वोट मत दो वरना निर्दलीय जीतकर बहाना करेगा कि हमारी सरकार नहीं है हम कैसे करे? बीजेपी के लिए ही गड्ढा खोद डाला था, लोगों का कहना था सीएम धामी के बयान क्या ये मतलब था कि अगर कोई निर्दलीय जीत गया तो उसे बीजेपी काम नहीं करने देगी?  

उधर पिछले कई वर्षों से नैनीताल बचाओ अभियान हो या निर्धन मेधावियों की पढ़ाई से लेकर बेहतर भविष्य बनाने के लिए मदद करना हो या अस्पताल में मरीजों की सेवा, सरस्वती खेतवाल जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार रही  है। हाल ही में चुनावी प्रचार के दौरान भी सरस्वती खेतवाल अपने विपक्ष में खड़ी यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही अपना प्रचार प्रसार छोड़कर घायल लीला बोरा को देखने अस्पताल  दौड़ पड़ी,और हर संभव मदद करने की दिलासा दी,ये देखकर लोग गदगद हो गए। अपने सामाजिक कार्यों का सीधा फायदा सरस्वती खेतवाल को भारी मतों से जीत हासिल कर मिल गया। अपनी जीत पर सरस्वती खेतवाल ने नगर की जनता का आभार जताया और शहर के चहुंमुखी विकास का वादा किया है।



यह भी पढ़ें---

नैनीताल: पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल! शहर की नालियों में घुसकर करती हैं सफाई, नंगे पैर चलकर की थी झील बचाने की अपील, पूरे साल रक्तदान शिविर से करती हैं लोगों की मदद, कोरोना काल में गांव-गांव उपलब्ध करवाया था राशन

https://awaaz24x7.com/news/nainital-municipal-president-candidate-saraswati-khetwal-she-cleans-the-drains-of-the-city-by-entering-them-appealed-to-save-the-lake-by-walking-barefoot-helps-people-through-blood-donation-camps