Awaaz24x7-government

मुरादाबाद–लालकुआं एक्सप्रेस से टकराई गाय! मौके पर मौत,घंटाभर रुकी रही ट्रेन,सुरक्षा पर उठे सवाल

Moradabad-Lalkuan Express collided with a cow! Death on the spot, train halted for an hour, questions raised on safety

रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर में रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास मुरादाबाद-लालकुआ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन अचानक एक गाय आ गई। इस दुर्घटना में गाय की मौत हो गई। गाय का शव इंजन से चिपका हुआ आगे तक चल गया। आनन-फानन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। वही घटना के बाद लगभग एक घंटा ट्रेन रुकी रही। ट्रेन रोकने की वजह से रुद्रपुर-हल्द्वानी  रूट का ट्रैक करीब एक घंटे तक बाधित रहा जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास गुरुवार को मुरादाबाद–लालकुआं एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिससे टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय का शव इंजन से चिपककर कुछ दूरी तक घिसटता चला गया।हादसे के बाद ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। इस घटना में ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गया और पटरी का एक फिशप्लेट निकल गया, जिसके कारण इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। परिणामस्वरूप ट्रेन को रेलवे फाटक पर ही रोकना पड़ा। इस कारण करीब एक घंटे तक रुद्रपुर–हल्द्वानी रेलमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग फाटक खुलने का इंतजार करते रहे। मरम्मत दल के मौके पर पहुंचने के बाद प्रेशर पाइप बदलने और इंजन की जांच का कार्य शुरू किया गया, लेकिन क्षति अधिक होने के कारण अंततः दूसरा इंजन मंगवाना पड़ा। इसके बाद ही ट्रेन को लालकुआं के लिए रवाना किया जा सका। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए।