Awaaz24x7-government

Miss Universe: मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025! एक सवाल का जवाब देकर जीता ताज, जानें क्या था वो सवाल?

Miss Universe: Fatima Bosch of Mexico became Miss Universe 2025! She won the crown by answering just one question. What was that question?

नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2025 की प्रतियोगिता में मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश मिस यूनिवर्स चुन ली गई हैं। थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में 2024 की मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने फातिमा बॉश को ताज पहनाया। इमोशन और जबरदस्त एनर्जी से भरे फिनाले में मेक्सिको की फातिमा बॉश ऑफिशियली मिस यूनिवर्स 2025 बनीं। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया तो पूरा एरिना गूंज उठा, क्योंकि मेक्सिको एक ऐसे ताज का जश्न मना रहा था जो ऐतिहासिक और मेहनत से कमाया हुआ दोनों लग रहा था। फातिमा अपनी आखिरी गाउन में आगे बढ़ीं और जब ताज उनके सिर पर रखा गया तो वह कांपती हुई दिखीं। यह एक ऐसा पल था जो सालों की लगन, महीनों की तैयारी और एक आखिरी जवाब से बना था जो बहुत गहराई तक गया। प्रतियोगिता के दौरान मिस मेक्सिको से पूछा गया कि आपके हिसाब से साल 2025 में एक महिला होने के क्या चैलेंज हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सेफ जगह बनाने के लिए कैसे करेंगी। इस पर फातिमा बॉश ने पूरे यकीन के साथ कहा कि एक महिला और मिस यूनिवर्स के तौर पर मैं अपनी आवाज और ताकत दूसरों की सेवा में लगाऊंगी, क्योंकि आजकल हम यहां बोलने, बदलाव लाने और सब कुछ देखने के लिए हैं क्योंकि हम महिलाएं हैं और जो बहादुर लोग खड़े होंगे, वही इतिहास बनाएंगे। आज भी महिलाओं को सुरक्षा से लेकर बराबर मौके तक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह पीढ़ी अब बोलने से नहीं डरती। महिलाओं में अब बदलाव की मांग करने, लीडरशिप में अपनी जगह लेने और उन बातचीत को नया रूप देने की हिम्मत है जो कभी उन्हें बाहर रखती थीं।