हल्द्वानी में NIA की पूछताछ के बाद मौलाना और इलेक्ट्रीशियन को क्लीन चिट
हल्द्वानी में शनिवार दोपहर हुई कार्रवाई के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए बनभूलपुरा स्थित बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम क़ासमी और उजाला नगर निवासी एक इलेक्ट्रीशियन को जांच के बाद पूरी तरह क्लीन चिट दे दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न अहम पहलुओं पर दोनों से गहन और विस्तृत पूछताछ की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधि नहीं पाई गई, जिसके बाद एजेंसियों ने दोनों को सम्मानपूर्वक रिहा करने का निर्णय लिया।
रिहाई से पूर्व दोनों का बेस अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। इसके बाद मौलाना आसिम क़ासमी को विधिवत बिलाली मस्जिद कमेटी के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को स्वजनों के हवाले किया गया।
पूरे घटनाक्रम के दौरान एजेंसियों ने सभी कानूनी और औपचारिक प्रक्रियाओं का पालन किया और पूछताछ की कार्यवाही पूर्ण रूप से गोपनीय एवं पेशेवर ढंग से संपन्न की गई।