Awaaz24x7-government

मन की बातः पीएम मोदी ने किया उत्तराखण्ड का जिक्र! विंटर टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर कही बड़ी बात

Mann Ki Baat: PM Modi mentions Uttarakhand! He makes significant remarks about winter tourism and destination weddings.

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर और तेजी से बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आदि कैलाश में तीन साल पहले तक दो हजार पर्यटक आते थे, अब यहां 30 हजार लोग आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दिनों उत्तराखंड का विंटर टूरिज्म लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है। कहा कि सर्दियों के मौसम में औली, मुनस्यारी, चोपता, दयारा बुग्याल जैसी जगहें खूब पॉपुलर हो रही हैं। पीएम मोदी ने कहा सर्दियां आ गई हैं, साथ ही सर्दियों से जुड़े टूरिज्म का भी समय आ गया है। कहा कि दुनिया के कई देशों ने सर्दियों में होने वाले विंटर टूरिज्म को अपनी अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा बनाया है। अनेक देशों में दुनिया के सबसे सफल विंटर फेस्टिवल, विंटर स्पोर्ट्स मॉडल हैं। इन देशों ने स्कीइंग, स्नोबोर्ड, स्नो ट्रेकिंग, आईस क्लाइंबिंग, फैमिली स्नोपार्क जैसे अनुभवों को अपनी पहचान बनाया है। कहा कि उत्तराखंड में औली, मुनस्यारी, चोपता, दयारा बुग्याल जैसी जगहें हैं। ये जगहें सर्दियों में मौसम में खूब पॉपुलर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में 14,500 फुट से अधिक ऊंचाई पर आदि कैलाश में राज्य की पहली अल्ट्रा मैराथन आयोजित की गई। इसमें देशभर के 18 राज्यों के 750 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पीएम मोदी का आभार जताया।