विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार की रिश्वत लेते दो फॉरेस्ट गार्ड रंगेहाथ गिरफ्तार

Major action by Vigilance: Two forest guards arrested red-handed while accepting a bribe of 20,000 rupees

देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने शनिवार को दो फॉरेस्ट गार्डों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि दोनों फॉरेस्ट गार्ड किसी कार्य के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया। निर्धारित स्थान पर जैसे ही दोनों गार्डों ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रकम ली, टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई। विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, संबंधित विभाग को भी सूचना भेज दी गई है ताकि विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाए, तो तुरंत सतर्कता अधिष्ठान से संपर्क करें। हल्द्वानी विजिलेंस टीम की इस त्वरित कार्रवाई से विभाग के भीतर हड़कंप मच गया है। फिलहाल दोनों फॉरेस्ट गार्डों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।