उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः चमोली में बारातियों से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा, 2 की मौत

Major accident in Uttarakhand: Vehicle carrying wedding party members falls into a deep gorge in Chamoli, 2 killed

चमोली। उत्तराखण्ड में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चमोली जिले में हेलंग.उर्गम मोटर मार्ग पर बारातियों से भरी मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा चमोली जिले में हेलंग.उर्गम मोटर मार्ग पर हुआ है। जहां बुधवार, 19 नवंबर की देर शाम बारातियों से भरी मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे चीख पुकार मची गई। हादसे की सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई। ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ के मुताबिक वाहन में 5 लोग सवार थे। जिसमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिसके तहत 3 घायलों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें से 2 घायलों को एंबुलेंस के जरिए ज्योतिर्मठ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। हादसे में कन्हैया सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह, ध्रुव पुत्र कुशाल सिंह की मौत हो गयी।