हिमाचल में बड़ा हादसाः सिरमौर में आग का कहर! पांच लोगों की मौत की खबर, आधी रात में लपटें उठती देख सहमे लोग

Major accident in Himachal: Fire wreaks havoc in Sirmaur! Five people reported dead, and people were terrified by the flames rising in the middle of the night.

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां सिरमौर जिले के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात 3 बजे आग लगने से तीन घरों के पांच लोगों के जलकर मरने की सूचना है। स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब ढाई बजे अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं। गांव दूरदराज का इलाका है और मकान लकड़ी का बना हुआ था। इससे आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घर के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे असहाय नजर आए। आग कैसे लगी, अभी तक जानकारी नहीं मिली है। हादसे की सूचना तड़के पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके के लिए रवाना हुए। आग पर काबू पाने के बाद जब मलबे की तलाशी ली गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं। जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के चौपाल क्षेत्र के निवासी 42 वर्षीय लोकेंद्र अपने परिवार के साथ ससुराल आए हुए थे। हादसे के वक्त पूरा परिवार इसी मकान में सो रहा था। लोकेंद्र को घायल अवस्था में पहले नौहराधार लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते सोलन अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन के अनुसार दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।