अल्मोड़ा में बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! दो लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम

Major accident in Almora: Car lost control and fell into a deep ravine, killing two people and causing mourning in the area.

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां धौलछीना के बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर कसानबैंड के समीप एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक घायल व्यक्ति को तत्काल निजी वाहन की मदद से धौलछीना अस्पताल भिजवाया गया। हादसे की सूचना पर धौलछीना थानाध्यक्ष सुनील कुमार बिष्ट तत्काल मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे व्यक्तियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को वाहन से अल्मोड़ा भेजा गया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुट गयी।