Awaaz24x7-government

‘महाभारत’ और ‘उतरन’ फेम एक्टर आयुष शाह ने 4.44 करोड़ के फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में MyFledge Private Limited के डायरेक्टर्स के खिलाफ किया धोखाधड़ी का केस दर्ज!

'Mahabharat' and 'Uttaran' fame actor Aayush Shah has filed a fraud case against the directors of MyFledge Private Limited in connection with a financial fraud of Rs 4.44 crore.

मुंबई। टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता आयुष शाह इन दिनों एक बड़े वित्तीय विवाद को लेकर चर्चा में हैं। ‘महाभारत’, ‘उतरन’, ‘नव्या’ और ‘माय फ्रेंड गणेशा 2’ जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके आयुष शाह और उनकी बहन मौसम शाह ने मुंबई की एक कंपनी MyFledge Private Limited के खिलाफ लगभग 4 करोड़ 44 लाख 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। दोनों भाई-बहन, जो मुंबई की पब्लिक रिलेशंस कंपनी Maars Communicates के को-फाउंडर भी हैं, का आरोप है कि निवेश और बिज़नेस पार्टनरशिप के नाम पर उनसे मोटी रकम ली गई, लेकिन तय समझौते के बाद भी न तो पैसे वापस किए गए और न ही कोई वैध रिटर्न दिया गया।

इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर्स बिश्वजीत घोष, पियाली चटर्जी घोष और शबाब हुसैन (उर्फ शबाब हाशिम) के नाम सामने आए हैं। आरोप है कि आरोपियों द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए, जिसके बाद मुंबई के गिरगांव कोर्ट में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत कुल 6 आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला सिर्फ चेक बाउंस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कथित तौर पर निवेश के नाम पर गुमराह करने, फर्जी आश्वासन देने और बार-बार तारीखें बढ़ाने जैसे आरोप भी शामिल हैं।इतना ही नहीं कंपनी के डायरेक्टर्स और परिवार पर स्टूडेंट्स, मीडिया पब्लिकेशन्स और बैंकों द्वारा उन्हें धमकाने के कई और केस चल रहे हैं, जिनकी जांच चल रही है।

गौरतलब है कि शबाब हुसैन का नाम पहले भी कुछ विवादित बिज़नेस डील्स और कथित स्कीम्स से जुड़ चुका है, जिससे इस केस की गंभीरता और बढ़ जाती है साथ गुमराह करने वाले दावे और पूरे भारत में घोटालेबाजों की मौजूदगी भी चिंताजनक है।

MyFledge का दावा है कि वह बैंगलोर, लखनऊ, भोपाल, गुवाहाटी, रायपुर, मैंगलोर, सिलीगुड़ी, सूरत, चंडीगढ़, देहरादून, नवी मुंबई-नेरुल और मुंबई जैसे कई शहरों में ट्रेनिंग सेंटर चलाता है,और इन तमाम शहरों से भी कंपनी द्वारा धोखाधड़ी की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। शाह का आरोप है कि ये दावे, साथ ही इंस्टीट्यूट की एडवर्टाइज की गई स्टूडेंट सक्सेस स्टोरी और इनमें से कई प्रॉपर्टी के मालिक होने का दावा,इन्वेस्टर और स्टूडेंट दोनों को गुमराह करने के लिए बनाई गई एक बड़ी स्कीम का हिस्सा थे।

बता दें कि आयुष शाह, जो जल्द ही ‘नाइट एंड फॉग’ नामक फिल्म में ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय के साथ नजर आने वाले हैं, ने साफ किया है कि यह कानूनी लड़ाई सिर्फ पैसों की नहीं, बल्कि भरोसे के साथ हुए छल की है। उनका कहना है कि वे इस मामले को अंत तक लेकर जाएंगे और दोषियों को कानूनी सज़ा दिलाने के लिए हर विकल्प अपनाएंगे।