उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंकः पौड़ी में अब नेपाली मूल के व्यक्ति को बनाया निवाला! घटना के बाद भड़का जनाक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग

Leopard terror in Uttarakhand: A Nepalese man was killed in Pauri! Public outrage erupted after the incident, and people took to the streets.

पौड़ी। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक लगातार जारी है, आए दिन गुलदार के हमलों में लोगों की जानें जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम पौड़ी से सामने आया है, यहां गुलदार ने बाड़ा गांव में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बाड़ा के पास स्थित गांव गजल्ड में भी पहले गुलदार के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। उस समय गुलदार को शूट किए जाने के बाद कुछ समय तक लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर गुलदार की सक्रियता से लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग का घेराव करते हुए इस गुलदार को भी तत्काल शूट करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जब तक गुलदार को मारने का आदेश नहीं दिया जाताए तब तक शव को मौके से ले जाने नहीं दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को बाड़ा गांव में गुलदार के हमले में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मण के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण मकर संक्रांति पर्व के चलते सुबह नहाने के लिए घर से निकले थे, तभी सड़क किनारे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अपना निवाला बना लिया। गुलदार उसे सड़क से काफी दूर जंगल की ओर घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।