जिंदगी का आखिरी स्टंटः फिल्म शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की मौत! इंडस्ट्री में पसरा मातम, वीडियो देख सहमे लोग

नई दिल्ली। फिल्म जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। साउथ फिल्मों के डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। सेट पर कार स्टंट करते समय एक फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौत हो गई है। साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्टंटमैन राजू के निधन की पृष्टि की है। साथ ही उनकी मौत पर दुख भी जताया है। यह दुर्घटना 13 जुलाई को उस समय हुई जब राजू एक कार स्टंट कर रहे थे। इस दुखद घटना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झंकझोर कर रख दिया है और कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। साथ ही उन्हें चाहने वालों और दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया है।
खबरों के मुताबिक डायरेक्टर पा. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान सेट पर स्टंट करते हुए एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्टंटमैन की जान चली गई। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक खतरनाक स्टंट करते हुए ही बड़ा हादसा हुआ। स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक एसयूवी गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई। गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू को गाड़ी से निकाला जा रहा है। स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) के निधन से तमिल एक्टर विशाल को गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने इस मुश्किल वक्त में स्टंट आर्टिस्ट के परिवार की मदद करने का वादा किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि हमारे बहादुर स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) का आर्या और रंजीत की फिल्म के लिए कार स्टंट करते हुए निधन हो गया है। मैं उन्हें कई सालों से जानता था, उन्होंने मेरी फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट किए थे, वो एक बहादुर इंसान थे।