किश्तवाड़ आपदाः कुदरत ने बरपाया कहर, पलभर में तबाह हो गया सबकुछ! 17 लोगों की मौत की खबर, 12 शव बरामद! हालातों पर केन्द्र की नजर, गृहमंत्री शाह ने सीएम से की बात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से तबाही मच गयी है। इस घटना में भारी जान-माल की आशंका है। यह घटना मछेल माता यात्रा के मार्ग पर स्थित पदर उपखंड में हुई है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए टीमों को भेजा है। इस आपदा में कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां बादल फटने से करीब 17 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 50 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर भेज दिए गए और बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इधर आपदा के बाद 12 शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जाता है कि बादल फटने की घटना के बाद चिशोती गांव में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इधर प्रभावित लोगों और तीर्थयात्रियों की मदद के लिए कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद की स्थिति की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हालात गंभीर हैं और प्रभावित इलाके से सटीक जानकारी धीरे-धीरे मिल रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साहब से बात कर किश्तवाड़ में हालात के बारे में बताया। बचाव अभियान के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं।