काशीपुर किसान आत्महत्या केसः एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर घोड़के करेंगे जांच! एसएसपी व 26 लोगों के आज दर्ज होंगे बयान
रुद्रपुर। किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले को लेकर जहां पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं सरकार भी घिरती नजर आ रही हैं। हांलाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर स्तर पर जांच शुरू हो गयी है, लेकिन आत्महत्या से पहले मृतक द्वारा लाइव वीडियो में लगाए गए आरोपों ने ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी समेत तमाम पुलिस कर्मियों को कठघरे में खड़ा किया है। इस बीच आईजी ने एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर घोड़के को जांच सौंपी है। बता दें कि काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मारने से पहले वीडियो में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ ही आईटीआई थानाध्यक्ष, एसआई और पैंगा चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसआई प्रकाश बिष्ट को निलंबित कर दिया। खबरों के मुताबिक कुंदन सिंह रौतेला को थाना प्रभारी बनाने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया था। वह बागेश्वर से वेतन ले रहे थे और ड्यूटी ऊधम सिंह नगर में कर रहे थे। ऐसे में एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर घोड़के इस मुद्दे को भी जांच में शामिल कर सकते हैं। इधर मामले में आज मजिस्ट्रेट जांच के तहत एसएसपी समेत उन सभी 26 लोगों को तलब किया गया है, जिनका नाम सुखवंत ने अपने वीडियो में लिए था।