काशीपुर ब्रेकिंगः मेयर दीपक बाली का बड़ा फैसला! 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने को लेकर बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पारित, समाजसेवी शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने बताया ऐतिहासिक

काशीपुर। काशीपुर के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने शहरवासियों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में पारित कर दिया है। इस दौरान सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। मेयर दीपक बाली के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है, जिससे आम जनता और प्रॉपर्टी डीलरों को खासी राहत मिलेगी। बता दें कि काशीपुर के जाने-माने व्यवसायी शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने हाईकोर्ट में इस शुल्क के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट से सिर्फ उन्हीं को राहत मिली थी, जबकि बाकी जनता को कोई फायदा नहीं हुआ था। लेकिन अब मेयर दीपक बाली के फैसले ने काशीपुर वासियों को सौगात दी है। मेयर बनते ही दीपक बाली ने अपने वादों को पूरा करते हुए पहली नगर निगम बोर्ड मीटिंग में 2 प्रतिशत शुल्क को खत्म करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को अब सरकार को भेज दिया गया है, जिससे जनता को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।
जाने-माने व्यवसायी और समाजसेवी शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने इसपर मेयर दीपक बाली का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय आम जनता के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलरों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। पहले इस शुल्क की वजह से प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन में अनावश्यक परेशानियां और अतिरिक्त खर्च बढ़ता था, लेकिन अब यह झंझट खत्म होगी। अब देखना यह है कि सरकार इस प्रस्ताव को कितनी जल्दी मंजूरी देती है और जनता को इस राहत का पूरा लाभ कब तक मिल पाता है। फिलहाल मेयर दीपक बाली के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है।