IPL 2025: अभिषेक ने रचा इतिहास! एक साथ चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड, शतक जड़ने के बाद पर्ची सेलिब्रेशन से लूटी महफिल

IPL 2025: Abhishek created history! He broke many big records at the same time, stole the show with his slip celebration after scoring a century

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिया। महज 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्‍कों की मदद से 141 रनों की आतिशी खेलने वाले अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है, क्योंकि इस प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स के 246 रनों के टारगेट को 18.3 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह इस आईपीएल में अभिषेक का पहला शतक था। खास बात यह है कि वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक ठोक चुके हैं। इन शतकों के साथ अभिषेक के नाम दो बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं। बाएं हाथ की इस बैटिंग सनसनी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय के साथ आईपीएल में भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। अभिषेक का 141 रनों का स्कोर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 135 रनों की पारी भी किसी भारतीय के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी है। अभिषेक ने इसी साल फरवरी में वानखेड़े स्टेडियम में यह पारी खेली थी।

अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। यह इस टीम के लिए बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है, क्योंकि अभिषेक ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले किसी बल्लेबाज ने सनराइजर्स के लिए एक पारी में 10 छक्के भी नहीं लगाए थे। अभिषेक ने इस पारी में 24 बाउंड्री लगाई। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वह 20 से कम गेंदों पर तीन बार ऐसा कर चुके हैं। अभिषेक को शतक तक पहुंचने में 40 गेंद लगीं, जो आईपीएल इतिहास में पांचवीं सबसे तेज पारी है। भारतीय बल्लेबाजों में युसुफ पठान के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 37 गेंदों पर बनाया था। वहीं आईपीएल में सबसे तेज शतक का ओवरऑल रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों पर आरसीबी के लिए यह पारी खेली थी।

शतक पूरा करने के बाद अभिषेक जोर से चिल्लाए और शतक का जश्न मनाया। साथ ही उन्होंने जेब से एक कागज निकाला और चारों ओर घुमकर दिखाया। इस कागज पर कुछ मैसेज लिखा था। इसके बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस ने वो कागज लेकर पढ़ा कि उसमें लिखा क्या था। इसके बाद रीप्ले में दिखाया कि अभिषेक की पर्ची पर- ये ऑरेन्ज ऑर्मी के लिए हैं ("This one is for orange army") लिखा था। इस शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।