खौफनाक वारदातः उत्तराखण्ड में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर की अंधाधुंध फायरिंग! पेशी पर जा रहे मोस्ट वांटेड विनय त्यागी को लगी तीन गोलियां, मचा हड़कंप

 Horrific incident: Unafraid criminals opened fire on a police vehicle in Uttarakhand! Most-wanted Vinay Tyagi, who was on his way to court, was hit by three bullets, causing panic.

लक्सर। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां लक्सर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद जहां लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस गोलाबारी में पुलिस की गाड़ी में मौजूद मोस्ट वांटेड बदमाश विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। खबरों के मुताबिक आज पुलिस मोस्ट वांटेड बदमाश विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर कोर्ट में पेशी पर ला रही थी। तभी बीच रास्ते में लक्सर ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध की फायरिंग क दी। इस फायरिंग में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं। आनन-फानन में पुलिस विनय त्यागी को तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विनय त्यागी को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बता दें कि विनय त्यागी पर लूट और डकैती समेत 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज बुधवार को विनय त्यागी की लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी थी। घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर एसपी देहात समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई है। फिलहाल पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।