Awaaz24x7-government

पंजाब में भयावह हादसाः वाहन से टकराया एलपीजी टैंकर! ब्लास्ट के बाद गांव में फैली आग, दो लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

Horrible accident in Punjab: LPG tanker collided with a vehicle! Fire spread in the village after the blast, two people died, many people got burnt

नई दिल्ली। पंजाब के होशियारपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मंडियाला गांव में एक भयावह हादसा तब हुआ जब एक एलपीजी टैंकर में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई। 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के अनुसार टैंकर एक वाहन से टकराने के बाद पलट गया, जिससे गैस रिसाव हुआ और विस्फोट के साथ पूरा क्षेत्र आग के गोले में तब्दील हो गया। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह, विधायक ब्रम शंकर जिम्पा और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने घटनास्थल का दौरा किया। गंभीर रूप से घायल मरीजों को रेफर किया गया है। अन्य का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर तैनात किया गया है। हादसे वाले मार्ग को तुरंत बंद कर दिया गया है। ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना से बचा जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नसराला डिपो के अधिकारियों को गैस के निशानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे। इसके लिए अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टैंकर के पलटते ही ऐसा धमाका हुआ कि लोग इसे बम विस्फोट समझ बैठे। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के घर और सड़क पर मौजूद लोग भी इसकी चपेट में आ गए।