खौफनाक हादसाः पाई-पाई जोड़कर खरीदा था सेकंड हैंड मोबाइल! अचानक जेब में हुआ ब्लास्ट, युवक के अंडकोष फटे

Horrible accident: Bought a second hand mobile by saving every penny! Suddenly there was a blast in the pocket, the young man's testicles burst

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक की जेब में अचानक मोबाइल फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खबरों के मुताबिक मोबाइल ब्लास्ट होने के चलते उसके प्राइवेट पार्ट को गंभीर चोट आई है। मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का बताया जा रहा है। दरअसल सारंगपुर निवासी 19 वर्षीय अरविंद पानीपुरी का ठेला लगाता है। मंगलवार को वह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर अपने गांव नैनवाड़ा लौट रहा था। तभी रास्ते में उदनखेड़ी के पास बने टोल टैक्स पर उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। मोबाइल के ब्लास्ट होने से अरविंद का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके अंडकोष फट गए और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत एम्बुलेंस से सारंगपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया। अरविंद के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में एक कंपनी का एक पुराना मोबाइल खरीदा था। रात भर चार्जिंग पर रहने के बाद वह उसी मोबाइल को जेब में रखकर सब्जी मंडी गया था। लौटते समय यह हादसा हो गया। अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ. नयन नागर ने बताया कि अरविंद के अंडकोष फट गए हैं, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने मोबाइल और नकली बैटरी का इस्तेमाल न करें, साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन को ज्यादा देर तक प्लग में न छोड़ें। अरविंद की हालत अब स्थिर है, लेकिन इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।