हल्द्वानीः रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला! हाई अलर्ट पर नैनीताल पुलिस, चप्पे-चप्पे पर निगरानी, निरीक्षण को पहुंचे एसएसपी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात की गयी है और रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। मामले को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि रेलवे की ओर से कहा गया है कि हल्द्वानी में उनकी 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिनमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी काबिज हैं। आज मंगलवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी दलबल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी, प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी मोर्चा सम्भाला है।