Awaaz24x7-government

हल्द्वानी:एंटी करप्शन फाउंडेशन की बैठक में भ्रष्टाचार और साइबर क्राइम के खिलाफ ली गई शपथ!

Haldwani: Oath taken against corruption and cyber crime in the meeting of Anti Corruption Foundation!

हल्द्वानी। 


एंटी करप्शन फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज हल्द्वानी में आयोजित की गई। यह संस्था नीति आयोग (भारत सरकार) के अंतर्गत पंजीकृत है। बैठक में उत्तराखंड की चीफ डायरेक्टर इंदु पांडे ने फाउंडेशन के सदस्यों को भ्रष्टाचार, साइबर क्राइम और अन्य असामाजिक गतिविधियों का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक बनाकर ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण संभव है।

बैठक में संगठन के सदस्यों ने जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से आम लोगों को इन सामाजिक बुराइयों के प्रति सजग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजेंद्र कपिल, संजय जोशी, अभिषेक शुक्ल, मधुर अग्रवाल, निवेदिता पांडे, अखिलेश सेमवाल, कैलाश सुयाल, हर्षित सुयाल, हेमंत सूर्या, अंजलि वर्मा, मनीष पंत, ऋतु त्यागी और राशि कौशल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।