हल्द्वानीः रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला! सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, छावनी में बदला बनभूलपुरा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिस ने बनभूलपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया है और क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा खुफिया तंत्र, ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। बता दें कि अतिक्रमण क्षेत्र में 3,660 पक्के और कच्चे मकान बने हुए हैं। इनमें 52 सौ से अधिक परिवार निवास करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं। इससे पहले विगत 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से मामले में कोर्ट द्वारा अगली डेट दी गई थी। ऐसे में आज सुनवाई हो सकती है। वहीं मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस बीच पुलिस प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्रवासियों से अपील भी की कि कोर्ट का जो भी फैसला आए, उसका सम्मान किया जाए। पूरे मामले में प्रशासन पूरी नजर बनाए रखा है। अराजकतत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।