Awaaz24x7-government

हल्द्वानीः एसएसपी को हटाने की मांग! पहाड़ी आर्मी ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Haldwani: Demand for removal of SSP! Pahadi Army staged protest, made serious allegations against police

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया गया। कहा गया कि न्याय के लिए आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वहीं इससे पहले पहाड़ी आर्मी, सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिवारिक लोगों ने कोतवाली परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। गुस्साए लोगों ने एसएसपी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग उठाई। फौजी भुवन पाण्डेय ने कहा कि पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ की गई अभद्रता को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि जिले में अपराधिक वारदात लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। वक्ताओं ने हालातों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह खुली गुंडागर्दी दिखी, वह देवभूमि को शर्मसार करने वाली है। कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन और एसएसपी जिम्मेदार हैं। इस दौरान आरपी सिंह, हिमांशु शर्मा, राजेंद्र कांडपाल, दीपा पांडे, दीप पाण्डेय, सुरेश गैंडा, गिरीश पंत, प्रदीप कोठारी, जीआर टम्टा, महेश जीना, वीर सिंह बिष्ट, आयेंन्द्र शर्मा, कंचन पतलिया, हेमंत सिंह मेर, हरेन्द्र राणा, मोहन कांडपाल, राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, दिनेश जोशी, कमलेश जेठी, विनोद नेगी, दीपा पांडे, कमलेश खंडूरी, गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, दीपा पाण्डेय, कविता जीना आदि मौजूद रहे।