Awaaz24x7-government

हल्द्वानी: गैस की कालाबाजारी करने वालों पर एक्शन! अधिकारियों ने की छापेमारी, अवैध रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़

Haldwani: Action against those doing black marketing of gas! Officials raid, illegal refilling business busted

हल्द्वानी। घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। मंडलायुक्त दीपक रावत के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने शहर के अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 27 कमर्शियल व घरेलू सिलेंडरों के साथ डहरिया क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया गया। 
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों में घटतोली और अवैध रिफिलिंग  की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है की विभिन्न क्षेत्रों से लगातार इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही है हालांकि पूर्ति विभाग ने कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर डहरिया में छापेमारी कर कार्रवाई की है आयुक्त द्वारा इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि घरेलू गैस की कालाबाजारी, घटतोली, और अवैध रिफिलिंग को रोकना बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।