हल्द्वानीः देवी-देवताओं और महिलाओं के अपमान का आरोप! ब्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, भेजा जेल

Haldwani: Accused of insulting gods and women, blogger Jyoti Adhikari arrested and sent to jail

हल्द्वानी। हल्द्वानी की चर्चित ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ज्योति अधिकारी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। इस मामले में हल्द्वानी निवासी जूही चुफाल ओर से मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। दरअसल, जूही चुफाल ने तहरीर में बताया कि वह उत्तराखंड राज्य की निवासी हैं और राज्य की स्थानीय संस्कृति, भगवान तथा देवी-देवताओं के प्रति गहरा सम्मान रखती हैं। साथ ही उत्तराखंड की नारी शक्ति के प्रति आदर और सद्भाव की भावना रखती हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे विभिन्न वीडियो के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि यूट्यूबर ज्योति अधिकारी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर दरांती लहराते हुए अत्यंत आपत्तिजनक और भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया। जूही चुफाल की तहरीर के अनुसार ज्योति अधिकारी ने अपने कथनों में कुमाऊं की महिलाओं, उत्तराखंड की संस्कृति और देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। वीडियो में उन्होंने पर्वतीय महिलाओं की गरिमा पर सवाल उठाते हुए धार्मिक भावना आहत करने व अभद्र टिप्पणी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गुरूवार को ज्योति अधिकारी को नोटिस देते हुए पूछताछ की थी। देर शाम मुखानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।