Awaaz24x7-government

अलविदाः राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गम में डूबा पूरा ईरान! अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से लहराई तस्वीरें

Goodbye: Whole of Iran is in grief due to the death of President Ebrahim Raisi! Crowd gathered to bid last farewell, waving pictures with tearful eyes

नई दिल्ली। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर ईरानी लोग सदमे में हैं। उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोग सड़कों पर उतरे हैं। मंगलवार को उनके जनाजे के लिए लाखों लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान हर किसी की आंख नम हो गयी। लोगों ने नम आंखों के साथ ईरानी झंडे और दिवंगत राष्ट्रपति की फोटो लहराई और उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज के केंद्रीय चौक से रवाना हुए। बता दें, ईरान के राष्ट्रपति रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी। सोमवार को सभी के मरने की पुष्टि हुई। आज भारत में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है। ईरान के राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। ईरान में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है।