Good Morning India:आज से दिल्ली में तेज होगी सरकार के गठन की कवायद,प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अचानक लापता हुई नर्स,शौचालय में मिला शव,पुलिसकर्मी पर हाथ उठाना बीजेपी नेता को पड़ा भारी,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...
पुलिसकर्मी पर हाथ उठाना बीजेपी नेता को पड़ा भारी! लिए गए हिरासत में, पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भाजपा नेता और पुलिस कर्मी के बीच हुए विवाद मामले में एसएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए जहां दरोगा को निलंबित कर दिया है, वहीं भाजपा नेता राधेश शर्मा को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा नेता अपने साथियों के साथ मिलकर वर्दी पहने पुलिस कर्मी को पीटते नजर आए। देखते ही देखते यह मामला खासा सुर्खियों में आ गया। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने सख्त एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वहीं भाजपा नेता को हिरासत में लिया गया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
आज महाकुंभ का 34वां दिन, श्रद्धालु पवित्र संगम में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी,आज से दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी विशेष वंदे भारत ट्रेन
महाकुंभ को लेकर लोगों का उत्साह बरकरार है। सप्ताहांत के कारण आज भी संगम तट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। वही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से 17 फरवरी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। यह विशेष ट्रेन हाई-स्पीड सेवा के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी। रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
आज से दिल्ली में तेज होगी सरकार के गठन की कवायद, पीएम करेंगे पार्टी नेताओं से बात,रेस में 15 विधायक
भाजपा सरकार के गठन की प्रक्रिया शनिवार से तेज हो जाएगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देर रात अपने विदेशी दौरे से वापस लौटेंगे। इसके बाद, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंचेगी। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस प्रक्रिया के लिए अपनी रणनीति पहले ही तैयार कर ली है और प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली पहुंचने के बाद सरकार बनाने की कवायद में तेजी आएगी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अचानक लापता हुई नर्स, खोजबीन के बाद शौचालय में मिला शव
हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शाम से लापता नर्स की खोजबीन के दौरान शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर से शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। नर्स की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण सामने आ पाएगा।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड के जंगल में मिली रहस्यमयी कुटिया,वन विभाग के फूले हाथ-पैर
उत्तराखंड के देहरादून पांवटा मार्ग पर धूलकोट के घने जंगल में एक रहस्यमयी कुटिया मिली है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन आरक्षित क्षेत्र में यह कुटिया देखी तो हंगामा काट दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण ध्वस्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। किसी को नहीं पता की यह कुटिया कब और किसने बनाई। जबकि, इस कुटिया को बेहद आकर्षक अंदाज में बनाया गया है। वन विभाग के अनुसार संभवत: इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए यह निर्माण किया गया होगा।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड के लिए पदकों की वर्षा करने वालों पर अब होगी धनवर्षा, 8.32 करोड़ रुपये देगी धामी सरकार
उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने उत्तराखंड को पदक तालिका में सातवें स्थान पर लाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। अब बारी सरकार की है। सरकार को इन खिलाडिय़ों से राष्ट्रीय खेल शुरू होने से पहले किया गया वादा पूरा करना है। यह वादा है पदक विजेताओं को दोगुना पुरस्कार राशि देने का। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में कुल 103 पदक जीते हैं। इनमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल हैं। सरकार ने स्वर्ण पदक पर 12 लाख, रजत पदक पर आठ लाख और कांस्य पदक पर छह लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस लिहाज से राज्य का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों को सरकार 8.32 करोड़ रुपये देगी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में दिन में बढ़ी तपिश,रातें अब भी सर्द
उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच चटख धूप खिल रही है। जिससे पारा चढ़ रहा है और तपिश महसूस की जा रही है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में धूप चुभ रही है, हालांकि रात को पारा सामान्य से कम पहुंचने के कारण ठिठुरन बरकरार है। दून में दिन गर्म और रातें सर्द हो रही हैं। दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भी मौसम शुष्क बना रह सकता है। देहरादून के साथ कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा के आसार हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
भीषण सड़क हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले में रात करीब एक बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है। घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे की है। जहां पर शुक्रवार की आधी रात वैगनआर कार में सवार होकर चार लोग बभनान की तरफ जा रहे थे। बेनीपुर तिराहे के पास टेंट के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कर के परखच्चे उड़ गए।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
कश्मीरी युवाओं को हाथों में किताबें थमा जिहादी बना रहे आतंकी संगठन,रचा जा रहा खतरनाक षड्यंत्र
कश्मीर में अपने एजेंडे में विफलता से हताश आतंकी और अलगाववादी संगठनों ने स्थानीय युवाओं को कट्टर हिंसक बनाने के लिए उनके हाथों में उन्माद फैलाने वाली किताबें देना शुरू कर दिया है। इन्हें ओवरग्राउंड नेटवर्क के जरिए बांटा जा रहा है। इसमें कई दुकानदार भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए श्रीनगर शहर में कई ठिकानों पर छापा मारकर 668 किताबों को जब्त किया है। इन किताबों की पाठ्य सामग्री कट्टर धर्मांध जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देती है। इससे सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव का रिजल्ट आज,173 निकायों के आएंगे नतीजे,कांग्रेस बीजेपी में सीधी टक्कर
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के बाद आज नतीजों का दिन है। मंगलवार 11 फरवरी को 173 नगरीय निकायों के लिए वोटिंग हुई। इसमें 10 नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ। महापौर पद के लिए चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है। रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर , रायगढ़, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, धमतरी और चिरमिरी निगम में महापौर पद के लिए वोटिंग हुई। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती शुरू होगी। उसके बाद साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना शुरू की जीएगी। रायपुर नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत सेजबहार स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में वोटों की गिनती की जाएगी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
जम्मू में एलओसी पर गोलीबारी,सेना का एक जवान घायल
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को गोलीबारी होने से सेना का एक जवान घायल हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उक्त जवान बट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था। इसी दौरान सीमा पार से उसको एक गोली लगी। घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी की इस घटना में पाकिस्तान की सेना शामिल है या फिर आतंकवादी शामिल हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अमेरिकी दौरा समाप्त कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपना दो दिनों का अमेरिका दौरा समाप्त कर देर रात दिल्ली पहुंच गए। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात कर तमाम मुद्दों पर बात की। वहीं विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर बयान जारी किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की यह यात्रा बहुत ही सार्थक रही। राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है। यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीते 24 गोल्ड, रैंकिग में हुआ सुधार
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो चुका है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 103 मेडल अपने नाम किए हैं। 103 मेडल में 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। वहीं पदक सूची की बात करें, तो उत्तराखंड पदक सूची में 25वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तराखंड ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में 6 गोल्ड, कैनोइंग-कयाकिंग में 5 गोल्ड, बॉक्सिंग में 3 गोल्ड, एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो में 2- 2 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, जबकि वुशु, योगासन, कुश्ती और लॉन बॉल में 1- 1 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
जल्द बाजार में आएगा उत्तराखंड का सेहतमंद नमक
उत्तराखंड जल्द ही बाजार में अपना सेहतमंद नमक उतारने जा रहा है। ये नमक न केवल तमाम पौष्टिक तत्वों से भरपूर होगा बल्कि सामान्य नमक में मौजूद हानिकारक सोडियम के खतरे से भी राहत दिलाएगा। खास बात यह है कि उत्तराखंड काफी हद तक इस पर अपना ट्रायल पूरा कर चुका है और अब कमर्शियल रूप में इसे बाजार में इंटरड्यूज करने की तैयारी कर रहा है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
किच्छा नगर पालिका का चुनाव न कराने के मामले पर सुनवाई,हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल
आरक्षण तय होने के बाद भी सरकार की ओर से किच्छा नगर पालिका का चुनाव न कराने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने राज्य सरकार से दो दिन की भीतर ये बताने को कहा है कि जब आरक्षण तय हो गया है तो चुनाव क्यों नहीं हुए? वही सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट को अवगत कराया कि पिछले डेढ़ साल से किच्छा नगर पालिका के काम प्रशासक के जिम्मे है। प्रशासक की ओर से समस्त कार्य किए जा रहे हैं। सभी नगर पालिकाओं का चुनाव हो चुका है,लेकिन किच्छा नगर पालिका का चुनाव अभी तक नहीं हुए।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में नेशनल गेम्स से होटल इंडस्ट्री ने कमाए 25 करोड़ रुपए,ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी हुए मालामाल
38वें राष्ट्रीय खेलों ने उत्तराखंड को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत किया है। उत्तराखंड में ऑफ सीजन में तंगी झेल रहे होटल और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के लिए राष्ट्रीय खेल किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुआ। अकेले होटल व्यवसाय ने करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया तो वहीं ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भी करीब 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। खासकर छोटे होटल व्यवसायियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत मिली है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का सफल समापन,आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने सीएम धामी का जताया आभार
38 वें राष्ट्रीय खेलों का हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन हो गया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन के मौके पर हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने अपने संबोधन के साथ राष्ट्रीय खेल की समापन की घोषणा की। समापन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री और ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहीं। इस दौरान पीटी उषा ने नेशनल गेम्स का झंडा अपने हाथों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने 39 वें राष्ट्रीय खेल का फ्लैग मेघालय के सीएम कोनराड संगमा को सौंपा।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड यूसीसी के प्रावधानों को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती,कपिल सिब्बल वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए पेश
उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू हुए यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को चुनौती देने वाली कई याचिका नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को दो दिन पूर्व दायर हुई याचिकाओं के साथ सम्बद्ध करते हुए सभी याचिकाओं को एक साथ 6 हफ्ते बाद सुनवाई करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को उत्तराखंड जमात ए उलेमा हिंद के अध्यक्ष मो मुकीम निवासी हल्द्वानी, सचिव तंजीम (हरिद्वार), सदस्य शोएब अहमद (मल्लीताल नैनीताल), मो.शाह नजर (देहरादून) और अब्दुल सत्तार (देहरादून) ने यूसीसी के कई प्रावधानों को चुनौती दी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज बने अधिवक्ता आलोक मेहरा, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
उत्तराखंड हाईकोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र ने नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीते बुधवार देर शाम आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी थी। वही शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ती मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ती रविन्द्र मैथानी, न्यायमूर्ती आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ती राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ती पंकज पुरोहित मौजूद रहे।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नाराज! उचित प्लेटफॉर्म में बात रखने की दी नसीहत
उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं के बीच सोशल मीडिया में चल रही बयानबाजी का संज्ञान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने लिया है। उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पत्र जारी करते हुए अपनी बात उचित फोरम में रखने की नसीहत दी है। उन्होंने सभी नेताओं से अपेक्षा की है कि वो अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म में ही रखें। दरअसल उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बाद अमूमन यह देखने में आ रहा था कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से एक दूसरे पर अनर्गल आरोप व आक्षेप लगा रहे हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
धाकड़ धामी के फैन हुए अमित शाह,खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा,देवभूमि को खेलभूमि बताया
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिरकत किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल गेम्स के लिए तैयार किये गये खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को खूब सराहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को देवभूमि को खेलभूमि बनाने का श्रेय दिया। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों को लेकर सीएम धामी के प्रयासों की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। जिसका फायदा आने वाले दिनों में खेल और खिलाड़ियों को मिलेगा।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर शुरू हुई सियासत,अमित शाह ने बाधें तारीफों के पुल,कांग्रेस ने जताया हक
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बाईट रोज 38वें नेशनल गेम्स का समापन हो गया है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड को नेशनल गेम्स के सफल संचालन के लिए बधाई दी। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में तैयार किये गये खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की जमकर तारीफ की। इसके पीछे अमित शाह ने सीएम धामी की मेहनत को बताया। जिसके बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल पोस्ट की है। इस सोशल पोस्ट में हरीश रावत ने उत्तराखंड में तैयार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर जानकारी दी है। हरीश रावत ने कहा जिस ढांचे पर नेशनल गेम्स हुये हैं वह सभी सुविधाएं कांग्रेस कार्यकाल के दौरान राज्य को मिली हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड में गठित हुई एसएचएसआरसी,स्वास्थ्य विभाग के लिए बनाएगा रणनीति
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर राज्य सरकार तमाम पहल कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने और गुणवत्ता में सुधार किए जाने को लेकर स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन किया है। एसएचएसआरसी न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की ठोस रणनीति तैयार करेगा। बल्कि, लेटेस्ट तकनीकी भी प्रदान करेगा। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
शादी से पहले घर से गायब हुई दुल्हन, परिजनों ने प्रेमी के साथ भगाने की जताई आशंका,तलाश शुरू
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। घर में चल रही शादी की तैयारियों की बीच युवती अचानक से गायब हो गई है। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जानकारी के मुताबिक मामला पथरी थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र का एक गांव में 18 फरवरी को बारात आनी है। बारात आने से पहले घर में शादी की तैयारियां चल रही है।सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इसी बीच बीते गुरुवार 13 फरवरी रात को युवती से अचानक घर से लापता हो गई।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
हल्द्वानी में नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी,अमित शाह का सीएम धामी ने किया स्वागत
38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने अमित शाह का स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने अमित शाह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था। पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था। उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7