Awaaz24x7-government

बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन! 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, अस्पताल में ली अंतिम सांस

 Former Bengal CM Buddhadev Bhattacharya passes away! Said goodbye to the world at the age of 80, breathed his last in the hospital

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद आज गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी। तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। बंगाल में वाम मोर्चे के 34 वर्षों के शासन के दौरान भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और आखिरी मुख्यमंत्री थे जो वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 सालों तक पद पर रहे। भट्टाचार्य को 29 जुलाई 2023 को कई बीमारियों के कारण अलीपुर, कलकत्ता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह काफी वक़्त से निमोनिया का इलाज करा रहे थे और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को आखिरी बार 2019 में विदेश में देखा गया था। जब वह सीपीआई (एम) की एक रैली में गए थे, लेकिन धूल से एलर्जी के कारण शामिल नहीं हो सके और घर लौट आए थे। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने AI का उपयोग करके भट्टाचार्य का एक वीडियो साझा किया था। जिसमें बीमार नेता ने मतदाताओं से चुनाव में वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट देने का आग्रह किया था। उनके AI अवतार ने संदेशखाली से लेकर बेरोजगारी और पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के आरोपों जैसे मुद्दों पर बात की थी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला बोला था। वह वीडियो में नोटबंदी, चुनावी बांड और महंगाई को लेकर भाजपा शासित केंद्र पर भी निशाना साधते देखे गए थे।