गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग! 2-3 किमी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज, धमाकों से गूंज उठा इलाका
नई दिल्ली। गाजियाबाद में आज शनिवार को एक ट्रक में भीषण आग लग गई। यह ट्रक गैस सिलेंडर से भरा हुआ था और आग लगने के बाद जबरदस्त ब्लास्ट हुए, जिसके चलते इलाके में दहशत फैल गयी। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद धमाकों की आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया। खबरों के मुताबिक यह घटना भोपुरा चौक के पास दिल्ली-वजीराबाद रोड पर स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हुई। यहां ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर भरे हुए थे। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और सिलेंडरों में धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। इस दौरान आग लगने के बाद हाइवे पर ही धमाके होने लगे। सिलेंडर फटकर दूर-दूर जाकर गिरने लगे। इसको लेकर कुछ वीडियो भी सामने आई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है गैस सिलेंडर में भरे ट्रक में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो रहा है। वीडियो में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है जो दुर्घटनास्थल से 2-3 किमी दूर शूट किया गया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि शुरुआत में लगातार हो रहे धमाकों की वजह से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकलकर्मियों को ट्रक के पास जाने में खतरा था, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही थी।