Awaaz24x7-government

पिता की चिंताः तीसरी क्लास के NCERT सिलेबस पर अभिभावक ने जताई आपत्ति! बोले- ‘रीना’ नहीं लिख सकती ‘अहमद’ को पत्र, जानें ‘लव जिहाद’ का क्यों किया जिक्र?

Father's concern: Parents objected to NCERT syllabus of class 3! Said- 'Reena' cannot write a letter to 'Ahmed', know why 'Love Jihad' was mentioned?

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले में एक अभिभावक ने तीसरी क्लास के एनसीईआरटी सिलेबस पर आपत्ति जताई है। इस मामले में अभिभावक ने पुलिस को शिकायती पत्र भी सौंपा है। पत्र में डॉ. राघव पाठक नाम एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि तीसरी क्लास की एक किताब में ‘लव जिहाद’ के लिए प्रेरित करने वाली बातें लिखी गई हैं। उनका कहना है कि पर्यावरण विषय की किताब में ‘चिट्ठी आई है’ नाम के चैप्टर में रीमा नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरतला आने का निमंत्रण देती है और अंत में लिखती है आपकी रीना। राघव ने खजुराहो एसडीओपी को लिखे पत्र में कहा कि उनकी बेटी कक्षा तीसरी में पढ़ती है। उसके एनसीईआरटी की पर्यावरण पुस्तक के पेज नंबर 17 में रीना नाम की लड़की अहमद नाम के लड़के को एक पत्र लिखती है और पत्र के अंत में वह लिखती है कि आपकी रीना। उन्होंने कहा कि मुझे इस पर घोर आपत्ति है।

उनका कहना है कि एक हिन्दू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है। इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में ‘लव जिहाद’ के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगी। राघव के मुताबिक एक ओर सरकार लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है, वहीं दूसरी तरफ एनसीईआरटी की यह किताब ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि कहानी में पात्रों के नाम बदले जाएं या फिर वह कहानी किताब से हटाई जाए। उन्होंने कहा कि ‘मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है, मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हों। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेजा गया है आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में होगी।