नहीं रहे मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक, अनुपम खेर ने दी निधन की खबर, सदमे में फैंस

Famous actor-director Satish Kaushik is no more, Anupam Kher gave the news of his death, fans in shock

मुंबई। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया है। सतीश कौशिक के निधन की जानकारी ट्विटर पर उनके जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने दी। एक्टिंग के अलावा सतीश कौशिक स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्मों के प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके थे। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था। फिल्मों से पहले वो थियेटर में काम करते थे। अनुपम खेर के मुताबिक सतीश कौशिक किसी से मुलाकात के लिए हरियाणा के गुरुग्राम आए थे। एक फार्महाउस से लौटते वक्त उनको कार में ही हार्टअटैक आया था। एबीपी न्यूज को अनुपम खेर ने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल में सतीश कौशिक को ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। पोस्टमॉर्टम के बाद आज दोपहर सतीश कौशिक के शव को मुंबई ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

satish kaushik 1

सतीश कौशिक ने अपनी पहली फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में 1987 में काम किया था। साल 1990 में फिल्म ‘राम लखन’ और 1997 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। तमाम अन्य फिल्मों में भी सतीश कौशिक ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई थी। इनमें साल 1997 में ही आई ‘दीवाना मस्ताना’ भी थी। इसमें सतीश ने पप्पू पेजर का रोल किया था। वो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी थे।

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख जताया है। अनुपम ने ट्विटर पर लिखा कि वो जानते हैं कि मौत ही दुनिया का आखिरी सच है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के निधन के बारे में लिखेंगे। अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। सतीश तुम्हारे बगैर जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।

 

मौत से एक दिन पहले खेली होली

सबसे शॉकिंग बात ये है कि मौत से एक दिन पहले तक वो बिल्कुल ठीक थे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे। 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थी। यहां सतीश कौशिक ने अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था। उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं। सतीश कौशिक के होली सेलिब्रेशन में महिमा चौधरी, जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा और अली फजल दिखाई दिए थे। उन्होंने दोपहर तक पार्टी में खूब एन्जॉय किया और फिर उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।