मशहूर रेडियो जॉकी और एंकर देवांगना चौहान (Devangana Chauhan) अब जल्द ही आपको रेडियो के साथ टीवी पर भी दिखेंगी।
Telechakkar के एक लेख के अनुसार देवांगना जल्द ही सोनी टीवी के धड़कन (Dhadkan) शो में नजर आएंगी।
अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में इस बात की जानकारी देते हुए मशहूर रेडियो जॉकी देवांगना चौहान ने लिखा," इस खबर को बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे सोनी पर धड़कन दिल की में देखें। आपके निरंतर स्तर के लिए आप सभी का धन्यवाद। मनोरंजन का अगला स्तर यहीं से शुरू होता है ।"