आप भी रेस्टोरेंट और होटल से मंगवाते है फ़ूड? तो हो जाइए सावधान!यहाँ होटल से ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर करने पर खाने के साथ निकली साँप की खाल!होटल हुआ अस्थायी रूप से बंद
आप भी अगर ऑनलाइन फ़ूड मंगवाते है तो ध्यान से और चेक करके डिलीवरी फ़ूड को खाएं। कही ऐसा न हो कि आपके फ़ूड में भी साँप निकल आये। जी हाँ!ऐसा ही हुआ जब केरल के तिरुवनंतपुरम के नेदुमंगढ़ स्थित एक फैमिली ने शालीमार होटल से ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर किया। फ़ूड जब घर पहुंचा सब कुछ ठीक लग रहा था,फ़ूड चारो ओर से अखबार की पैकिंग में था। ऑर्डर फ़ूड में दो परांठे थे एक परांठा फैमिली में एक बेटी ने खा लिया उसके बाद जब माँ ने अपने लिए परांठा निकाला ही था तो देखा कि फ़ूड पैकिंग रैपर में साँप की खाल का आधा अंगुल टुकड़ा पड़ा था। जिसे देखकर महिला काफी डर गई। महिला का नाम प्रिया बताया जा रहा है उसने इसकी शिकायत तुरंत होटल और स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों से की और निरीक्षण के दौरान पाया गया कि होटल में कर्मचारी बेहद खराब स्थिति में काम कर रहे थे। रसोई घर मे पर्याप्त उजाला भी नही था साथ ही गंदगी भी बेहद थी। कूड़ा करकट भी वहीं किचन में फेंका जा रहा था। इसके बाद होटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर होटल को बंद करवा दिया गया है।