जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः प्रदेश की 10 सीटों पर भाजपा का कब्जा! कांग्रेस ने जीती एक सीट, जानें कहां कौन बना अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखण्ड में 14 अगस्त, गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव सम्पन्न हुए और परिणाम भी सामने आ गए। हांलाकि नैनीताल में बवाल के बाद चुनाव पर स्थिति साफ नहीं हो पाई। वहीं इसबार के चुनाव में प्रदेश के 10 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा रहा। जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है। इससे पहले गुरूवार को प्रदेश के 12 जिलों में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पदों और सात जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ। दोपहर तीन बजे तक सभी जिलों में मतदान हुआ। नैनीताल में इस दौरान कुछ विवाद भी हुए। जिस कारण मामला हाईकोर्ट नैनीताल तक पहुंचा और अभी नतीजा आना बाकी है। बाकी छह जिलों में से पांच में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। पांच जिलों में पहले ही भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। देहरादून में कांग्रेस की प्रत्याशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। इस दौरान टिहरी से इशिता सजवाण, यूएस नगर से अजय मौर्य, चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उत्तरकाशी से रमेश चौहान, चमोली से दौलत सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से हेमा गैड़ा, रुद्रप्रयाग से पूनम कठैत, पौड़ी से रचना बुटोला, बागेश्वर से शोभा आर्या और देहरादून से सुखविंदर कौर ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।