दिल्ली की सियासतः तुम्हारी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डाल दें तो...! भाजपा पर केजरीवाल का निशाना, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार पहुंचे विधानसभा

Delhi Politics: If you put 2 people from your party in jail...! Kejriwal targets BJP, reaches Assembly for the first time after resigning from the post of CM

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार अरविन्द केजरीवाल विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पटरी से उतारने की कोशिश थी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी के दो लोगों को जेल में डाल दें तो कहीं पार्टी न टूट जाए, लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने पर भी पार्टी नहीं टूटी। केजरीवाल ने अपने भाषण में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का मुख्य एजेंडा उनकी सरकार को अस्थिर करना था। केजरीवाल ने कहा कि अगर तुम्हारी पार्टी के दो लोगों को जेल में डाल देंए तो पार्टी न टूट जाए। हमारे नेताओं को जेल में डाला लेकिन हमारी पार्टी नहीं टूटी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कट्टर बीजेपी समर्थक भी यह नहीं कहते कि केजरीवाल बेईमान हैं।

केजरीवाल ने विधानसभा में बताया कि उन्होंने सीएम आतिशी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी क्षेत्र की सड़कों का दौरा किया और उनसे जल्द सुधार का अनुरोध किया है। विधानसभा में उन्होंने उन आरोपों को दोहराया, जिसमें उन्होंने किसी बीजेपी नेता के हवाले से दावा किया था कि दिल्ली की सरकार को डिरेल करने का प्लान था। पूर्व सीएम ने जोर देकर कहा कि बीजेपी चाहती थी कि उनके काम ठप्प हो जाएं, लेकिन दिल्ली वालों का विश्वास उन्हें टूटने नहीं देगा। उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन और तीर्थयात्रा की बात की। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई है और तीर्थयात्रा बंद कर दी गई है, लेकिन वह इसे फिर से शुरू करेंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली रूरल के बच्चे अब बस मार्शल की नौकरी नहीं कर सकतेए लेकिन इसके सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।