दिल्ली ब्लास्ट: हाई अलर्ट पर उत्तराखण्ड पुलिस! देर रात सड़कों पर उतरे आलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर-नैनीताल से लेकर अल्मोड़ा, बागेश्वर तक बढ़ी चौकसी

Delhi blast: Uttarakhand police on high alert! Senior officials took to the streets late at night, heightened vigilance from Udham Singh Nagar-Nainital to Almora and Bageshwar.

नई दिल्ली/नैनीताल। दिल्ली ब्लास्ट के बाद देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमाके में अबतक 11 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि धमाके के साथ कार धू-धू कर जलने लगी। यह ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुआ। बताया जाता है कि ब्लास्ट की वजह से वहां खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। एसएफएल की टीम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। खबरों के अनुसार धमाका शाम करीब पौने 7 बजे हुआ। ये वो समय होता है, जब मेट्रो स्टेशन और लालकिले के पास भी काफी भीड़ होती है। इस बात ने भी टेरर एंगल की थ्योरी को मज़बूत किया है, क्योंकि धमाका उस वक्त हुआ, जब यहां भीड़ होती है। धमाका 6 बजकर 52 मिनट पर हुआ और पुलिस को इसकी कॉल करीब 6 बजकर 55 मिनट पर आई। जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो धमाके की जगह आग की लपटें ही लपटें दिख रही थी। पुलिस ने तुरंत घायलों को पास के ही LNJP हॉस्पिटल पहुंचाया। अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े के और ज़्यादा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि जो 24 लोग घायल हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इस बीच कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस को एनसीआर में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। यूपी पुलिस को एनसीआर में वाहनों के चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान चौक चौराहों और स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गईं है। ऊधम सिंह नगर जिले से लेकर नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर तक पुलिसिया तंत्र सड़कों पर उतरा है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।