Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह! जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत, दो दिन तक मसूरी में रहेंगे

Defense Minister Rajnath Singh arrives in Uttarakhand! CM Dhami welcomes him at Jolly Grant Airport; will stay in Mussoorie for two days

मसूरी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज शुक्रवार को मसूरी पहुंचे। इससे पहले उत्तराखण्ड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रहेंगे। जहां वे अकादमी के वैलिडेटरी फंक्शन 100 फाउंडेशन कोर्स में शिरकत करेंगे। वहीं रक्षा मंक्षी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी पहुंचे हैं। कल यानी 29 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के वैलिडेटरी फंक्शन में शामिल होंगे। साथ ही प्रशिक्षु आईएएस को संबोधित करेंगे। उनके मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। अकादमी परिसर के चारों ओर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।