बड़ी खबरः रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को केन्द्र की हरी झंडी! नई खेल नीति पर लगी मुहर, 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन में मदद मिलेगी

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन में मदद मिलेगी। रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का फोकस विनिर्माण क्षेत्र पर होगा। इसके दो भाग हैं पहला भाग- पहली बार काम करने वालों के लिए है और दूसरा भाग- निरंतर रोजगार को समर्थन देने के लिए है। वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और देश में कार्यबल के लिए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को मंजूरी दी गई। वैष्णव ने कहा कि 99,446 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ, ईएलआई योजना 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन का समर्थन करेगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक व्यापक खेलो भारत नीति, 2025 को मंजूरी दे दी है। जिसका उद्देश्य 2047 तक भारत को शीर्ष पांच खेल राष्ट्रों में से एक बनाना है। केबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों पर ध्यान केंद्रित किया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि नई नीति इसी प्रयास का हिस्सा है। मंत्री ने कहा कि दूसरा मुख्य उद्देश्य खेलों को ‘जन आंदोलन’ बनाना है।