भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेसी! अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने कर दिया हमला, मची अफरा-तफरी
नई दिल्ली। ओडिशा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां भुवनेश्वर में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी ही नहीं, पुलिस और पत्रकार भी बचते-बचाते नजर आए। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता IAS बिष्णुपद सेठी के आवास का घेराव करने पहुंचे थे। वहीं मधुमक्खियों के हमले के दौरान पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रदर्शनकारी और पत्रकार सभी जमीन पर बैठकर अपने आप को बचाने की कोशिश करते दिखे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टर भी ओढ़कर बचाव करते दिखे।
दरअसल, कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपद सेठी के आवास का घेराव करने के लिए मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने हाथ में पार्टी का झंडा और बैनर ले रखा था। फिलहाल सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सेठी को 10 दिसंबर को समन जारी किया था। आईएएस सेठी सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव भी हैं। सीबीआई ने इस मामले में भुवनेश्वर स्थित ‘ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड’ के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब आईएएस बिष्णुपद सेठी के घर के पास पहुंचे तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद कई लोग मधुमक्खियों से खुद को बचाने के लिए अपना चेहरा ढंककर जमीन पर लेट गए। कुछ समय बाद जब मधुमक्खियां चली गईं तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आईएएस सेठी के घर की ओर मार्च के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।