Awaaz24x7-government

Chhota Bheem and The Curse of Damyaan: छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान 31 मई को होगी रिलीज! बच्चों का फेवरेट छोटा भीम और उसकी गैंग बचाएंगे ढोलकपुर को, छोटा भीम की अपील - फिल्म देखने बच्चों के साथ जरूर जाएं

Chhota Bheem and The Curse of Damyaan: Chhota Bheem and The Curse of Damyaan will be released on May 31! Children's favorite Chhota Bheem and his gang will save Dholakpur, Chhota Bheem's appeal - do

छोटा भीम और उसकी गैंग ढोलकपुर को बचाने के लिए वापस आ गया है। 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर नन्हे बच्चों में खासा उत्साह बना हुआ है,क्योंकि हर किसी का फेवरेट कार्टून सीरीज छोटा भीम ही रहा है और अब छोटा भीम जब जीवंत अवतार में बड़े पर्दे पर आ रहा है तो बच्चो के लिए ये एक सपनो की दुनिया का सच होने जैसा है। छोटा भीम टीवी के सबसे फेमस एनिमेशन शोज में से एक है। भारत के लगभग हर घर के बच्चो का ये शो बेहद पसंदीदा है। अब बच्चों का पसंदीदा कैरेक्टर छोटा भीम का मजा बड़े पर्दे पर ले पाएंगे। छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' एक लाइव-एक्शन फिल्म है, जो निश्चित रूप से दर्शकों का, खासतौर पर टारगेट ऑडियंस नन्हे बच्चों का मनोरंजन करेगी। छोटा भीम और उसी गैंग के बिना ढोलकपुर का जिक्र भी नहीं हो सकता है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर,ट्रेलर और गानों  में देखने को मिलता कि कैसे भीम का पंसदीदा शहर ढोलकपुर संकट में है।  

शहर और वहां के लोगों को दमयान के अभिशाप से बचाने के लिए छोटा भीम अपनी गैंग के साथ सबकी मदद करते दिखाई दिया। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दमयान के अभिशाप से शहर को बचाने में छोटा भीम कामयाब हो पाएगा। फिल्म के टीजर में भीम के एक्शन सीन्स भी दिखाए गए हैं। फिल्म में भीम और दमयान के बीच ये आमना-सामना देखना दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होगा। 31 मई 2024 तक 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका बाल कलाकार यज्ञ भसीन ने निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे,उन्होंने फिल्म में गुरू शंभू का किरदार निभाया है। वहीं मकरंद देशपांडे ने फिल्म में स्कंदी की भूमिका निभाई है। राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और राजीव चिलका और मेघा चिलका द्वारा निर्मित फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान को नीरज विक्रम ने लिखा है।