Good Morning India: रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल में अवैध रूप से चल रहे 4 स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई! तार-तार हुई इंसानियत,तीसरी बेटी को जन्म देने पर पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया,ऐसी ही कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...
Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, उमड़े सैलानी,आज शाम झूमेंगे डीजे की धुन पर
नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के बाद लाखों सैलानियों के हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने की उम्मीद है। नए साल का जश्न मनाने के बाद सैलानी और हिमाचल के लोग प्रदेश के शक्तिपीठों में माथा टेक कर दिन की शुरूआत करेंगे। श्री नयना देवी में आज रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। नए साल के इस्तकबाल के लिए शिमला, मनाली, चायल, कसौली, डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों के अधिकांश होटल पैक हो चुके हैं। आज शाम प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के और निजी होटलों में विशेष कार्यक्रम होंगे।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
भाभी की आबरू से खेलना चाहता था देवर, मना करने पर दो साल के भतीजे को काट डाला
यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित निघासन में युवक ने अपने मासूम भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी युवक अपनी भाभी पर गलत निगाह रखता था। इस बात का खुलासा खुद उसकी भाभी ने किया है। उधर, अपने भतीजे की हत्या करने के बाद आरोपी चाचा हाथ में खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी है। सीओ महक शर्मा घटनास्थल पर पहुंचीं। घटनास्थल का मुआयना किया।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
यात्रीगण कृपया ध्यान न दें...आज आधी रात से लागू होगी नई समय सारिणी,कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल रहा नंबर
एक जनवरी 2025 से भारतीय रेलवे ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव करने जा रहा है। 31 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे के बाद यह समयसारिणी लागू हो जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे की बात करें तो नई समय सारिणी में आगरा-बनारस वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनों को शामिल किया जा रहा है। दूसरी ओर ओर कोरोना काल में जो ट्रेनें स्पेशल नंबर से चलाई गई थीं, उनका नंबर भी एक जनवरी से पुराना हो जाएगा।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में अवैध रूप से चल रहे 4 स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने किए सील
रुद्रपुर में अवैध रूप से चल रहे चार स्पा सेंटरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया है। खबरों के मुताबिक एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ये कार्रवाई की गयी है, जिसके बाद अवैध रूप से स्पा सेंटर चला रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर एसएसपी ने साफ किया कि देवभूमि उत्तराखंड में अमर्यादित कार्यों के लिए किसी को भी कोई छूट नहीं दी जायेगी और इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
महाराष्ट्र में तार-तार हुई इंसानियत! तीसरी बेटी को जन्म देने पर पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया
महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां परभणी जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि पत्नी से तीसरी बेटी होने पर पति हैवान बन गया और उसने पैट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
कृष्ण हॉस्पिटल रुद्रपुर में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाये गम्भीर आरोप
रुद्रपुर में कृष्ण हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
हिमालय में दिखने लगा ला नीना का असर, जमकर होगी बर्फबारी,कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
हिमालय क्षेत्र में ला नीना का असर दिखना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में हिमपात में वृद्धि होगी और ठंड में खासी बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी विक्षोभ में ला नीना के अनुकूल प्रभाव के कारण वर्षा व हिमपात में वृद्धि की संभावना प्रबल हो जाती है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस के टिकट बदलने से सियासी घमासान तेज,भाजपा को मिलेगा फायदा
बागेश्वर। राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है। वैसे भी बिरादरी, पैसा के अलावा साम, भेद व दंड के बिना शायद ही कोई नेता बना होगा। नगर निकाय चुनाव ने दिसंबर अंत में ठंड में भी गर्मी बढ़ा दी है। कांग्रेस के ऐन वक्त प्रत्याशी बदलने से विपक्षी खेमे के माथे पर भी सिकन आई होगी। 30 दिसंबर को नामांकन का अंतिम दिन है। उसके बाद मैदान ए जंग में कितने धुरंधर रहेंगे, यह स्पष्ट हो जाएगा। जबकि सियासी तूफान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच होगी नए साल की शुरुआत,चलेंगी तेज हवाएं,यलो अलर्ट जारी
नए साल की शुरुआत भी इस बार कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच ही होगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सुबह और रात के समय स्मॉग एवं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि आसमान साफ रहेगा, लेकिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम नौ डिग्री रह सकता है। यलो अलर्ट भी जारी हो चुका है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
अभिनेता शाहरुख खान ने की पीएम मोदी के विजन की तारीफ
मुंबई। अभिनेता शाह रुख खान ने सोमवार को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की प्रशंसा की और आगामी विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (वेव्स) 2025 शिखर सम्मेलन का समर्थन किया। एक्स पर एक पोस्ट में शाहरुख ने लिखा वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन रचनात्मकता को बढ़ावा देगा। मैं बड़ी उत्सुकता के साथ हमारे देश में आयोजित होने वाले फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन(वेव्स) का इंतजार कर रहा हूं।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
पटना में सबसे अधिक हो रही ठगी, 4 साइबर थाना खोलने की योजना
पटना। बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए सरकार ने अब इससे निपटने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम करने की योजना बनाई है। आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) के डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को बताया कि साइबर अपराध से निपटने के लिए पटना में चार साइबर थाना खोलने का प्रस्ताव एसएसपी को दिया गया है। इसके साथ ही तीन अतिरिक्त डीएसपी भी तैनात किए जाएंगे जो साइबर से जुड़े मामलों की जांच और निगरानी करेंगे। ढिल्लो सोमवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस से बात बात कर रहे थे।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
एंबुलेंस पहुंचने तक की सड़क नहीं, बीमार पत्नी को पांच किलोमीटर गोद में लेकर पैदल चला पति
छत्तीसगढ़ में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के आश्रित ग्राम नावाडीह छापरपारा में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का उदाहरण देखने को मिला। सड़क नहीं होने से एक पति को अपनी बीमार पत्नी को पांच किलोमीटर गोद में लेकर एंबुलेंस तक जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले पर मंत्री ने कहा कि जहां तक सड़क थी, वहां एंबुलेंस पहुंच गई थी । इस गांव तक पहुंच मार्ग जनमन योजना में शामिल है, इसे जल्द स्वीकृति मिलेगी।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
बर्फबारी-शीतलहर से निपटने की व्यवस्थाओं का सीएम ने लिया अपडेट,गर्भवती महिलाओं का डाटा रखने का निर्देश
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाए किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शीतलहर से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतने और जिलों में रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
उत्तराखंड सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, इस साल 17 निर्बन्धित मिले अवकाश
उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड शासन की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन की अनुसार साल 2025 में कुल 25 सार्वजनिक अवकाश होंगे। वहीं निर्बन्धित अवकाश की संख्या 17 होगी। उत्तराखंड सरकार ने 30 दिसंबर शाम को यह कैलेंडर सार्वजनिक तौर पर जारी कर दिया। छुट्टी के हिसाब से देखे को साल के पहले महीने यानि जनवरी में गंणतत्र दिवस (26 जनवरी) एक ही छुट्टी है। वैसे इस बार 26 जनवरी रविवार को पड़ी रही है। इसके अलावा निर्बन्धित अवकाश के रूप में 14 जनवरी को मकर संक्रांति है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में डायलिसिस सेंटर की बढ़ेगी संख्या, चुनाव के बाद एनएचएम के खाली पदों पर होगी नियुक्तियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की उत्तराखंड निदेशक स्वाति भदौरिया ने ऊधम सिंह नगर जिले की स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया। रुद्रपुर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। एनएचएम उत्तराखंड निदेशक स्वाति एस भदौरिया की ओर से आज ऊधम सिंह नगर के जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर के तहत सभी वार्डों, एसएनसीयू, लेबर रूम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, ओपीडी कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल रुद्रपुर का निरीक्षण करते हुए वहां संचालित डायग्नोसिस सेवाओं का भी जायजा लिया।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
उत्तराखंड पुलिस की राजस्थान में दबिश,साइबर क्रिमिनल को किया अरेस्ट
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस और साइबर सेल ने एक शातिर साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी ने टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर के रहने वाले गोपाल सिंह भंडारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.50 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी के अन्य साथियों की भी जानकारी मिली है. जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
उत्तराखंड में 14 आईएएस अफसरों की बल्ले-बल्ले! नए साल से पहले मिला तोहफा
उत्तराखंड में साल 2024 के अंतिम दिनों में आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। खासतौर पर साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का इंतजार खत्म हुआ है जोकि काफी समय से सचिव पद पर प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इसके अलावा 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन भी हुए हैं।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
ठेके पर चल रहा शराब में मिलावट का खेल! आबकारी विभाग ने मारा छापा तो खुली पोल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी। जिसका पर्दाफाश खुद आबकारी विभाग की टीम ने किया. मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके का है। बड़ी बात ये है कि ये कार्रवाई देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने की है और हरिद्वार आबकारी विभाग टीम को इस कार्रवाई की भनक तक भी नहीं लगी।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
महिलाओं के लिए अच्छी खबर, आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
उत्तराखंड में महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के लिए भर्ती निकली है। उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 30 दिसंबर को भर्ती संबंधित विज्ञप्ति जारी जारी दी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार,आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे रखी गई है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
अंतरिक्ष की दुनिया में ISRO ने रचा इतिहास, PSLV-C60 से स्पैडेक्स मिशन की सफल लॉन्चिंग
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को रात 10 बजे श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट की सहायता से अपने Spadex मिशन (स्पेश डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) को लॉन्च कर दिया है। पीएसएलवी-सी60 रॉकेट दो अंतरिक्षयान लेकर प्रक्षेपित हुआ जो हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस मिशन के साथ ही भारत अंतरिक्ष डॉकिंग टेक्नोलॉजी में महारत हासिल करने वाले देशों की चुनिंदा क्लब में शामिल हो गया है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,खचाखच भरे हुए गंगा के सभी घाट
सोमावती अमावस्या पर हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धाुलओं की भारी भीड़ उमड़ी है। गंगा के सभी घाट खचाखच भरे हुए हैं। सोमावती अमावस्या स्नान को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी बनाया है। फोर्स को मेला क्षेत्र में ड्यूटी स्थलों पर रवाना कर दिया गया था।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
बदरीनाथ धाम में जमी तीन फीट बर्फ,बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम तो खुला, लेकिन बढ़ीं दुश्वारियां
दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, सुतोल, कनोल, रामणी, पडेरगांव, ल्वाणीं आदि गांवों में खेत-खलियान, सड़क और पैदल रास्ते बर्फ से ढक गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। महिलाएं सूखी लकड़ी और चारापत्ती लेने भी नहीं जा पा रही हैं। रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिली, लेकिन बर्फबारी वाले क्षेत्र अभी शीतलहर की चपेट में हैं। ईराणी गांव के चंदू नेगी का कहना है कि गांव में करीब एक फीट तक बर्फ है।
आवाज 24x7......................आवाज 24x7
भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने भरा पर्चा! निर्दलीय मैदान में उतरे राजकुमार
निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल मौजूद थे।इससे पहले विकास ने गल्ला मंडी में जनसभा की। वहीं कांग्रेस से मोहन खेड़ा, निर्दलीय राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल और सपा प्रत्याशी इमरान अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। लालपुर नगर पंचायत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निशा गोस्वामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।