हाईटेंशन लाईन से धार्मिक उत्सव के दौरान रथ में हुआ बिस्फोट, दो बच्चे सहित छ की मौत।

Chariot exploded during religious festival from high tension line, six including two children died.

धार्मिक उत्सव के दौरान रथ के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पंद्रह से अधिक भक्त घायल हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में बुधवार शाम को कुमार घाट में हुई। 

कुमार घाट में उल्टा रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बाद रथ में आग लग गई और विस्फोट हो गया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। वहीं, राज्य के ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। विपक्ष ने इस घटना की जांच कराने की मांग की है। ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी मिली है कि बिजली मंत्री अभी अरुणाचल प्रदेश में हैं।