Awaaz24x7-government

पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी नामजद

CBI takes major action in paper leak case, four accused named

देहरादून। पेपर लीक प्रकरण में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देर रात महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में था, और अब जांच एजेंसी ने इसमें चार लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें खालिद, सुमन, साबिया और हीना के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने यह केस देहरादून की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) में नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज किया है।

मामले की जांच की जिम्मेदारी असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र को लीक कर उसे कई अभ्यर्थियों तक पहुंचाया था। इसके एवज में बड़ी रकम के लेन-देन की भी आशंका जताई जा रही है।सीबीआई की टीम ने रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य जुटाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लीक का स्रोत कहां से था और इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही और नाम सामने आ सकते हैं। राज्य सरकार ने पहले ही संकेत दिए थे कि पेपर लीक जैसे मामलों में अब किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।