Awaaz24x7-government

सावधान: बर्ड फ्लू का अलर्ट! ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, यूपी से आने वाले मुर्गियों पर एक सप्ताह तक रोक

Caution: Bird flu alert! Udham Singh Nagar District Magistrate gave strict instructions, ban on chickens coming from UP for one week

रूद्रपुर। यूपी में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड में प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। इस बीच ऊधम सिंह नगर जिले में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने एहतियातन आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पड़ोसी राज्य यूपी, रामपुर के बिलासपुर में कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू का प्रकरण संज्ञान में आया है, इसलिए जनपद में विशेष सर्तकता सुनिश्चित किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश से जनपद मेें कुक्कुट, पक्षियों, कुक्कुट मांस, अण्डा आदि परिवहन कर लाये जाने पर एक सप्ताह की अवधि तक रोक लगायी जाती है। डीएम ने कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जनपद रामपुर के विकास खंड विलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ल्ड फ्लू होने के कारण सतर्कता एवं एहतियातिक तौर पर उत्तर प्रदेश से जिन्दा मुर्गा/मुर्गी, मुर्गा मांस, अण्डा इत्यादि पर एक सप्ताह की लिए परिवहन पर रोक लगा दी गयी है। जनपद के पोल्ट्री पर कोई प्रतिबंध नही है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल व निरंतर मुर्गियों की सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारियों को भी पक्षियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। कहा गया है कि यदि कोई पक्षी मृत्य अथवा बीमार पाए जाते हैं तो उसको सुरक्षित करते हुए तुरन्त सूचना पशु चिकित्साधिकारी को दें। उन्होंने एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारियों, निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म एसोशिएशन एवं मुर्गी मांस व्यापारियों के साथ बैठक करें व उन्हे जागरूक करते हुए उनके पोल्ट्री फार्म में यदि किसी मुर्गी को कोई बीमारी के लक्षण प्रकट होते है तो तुरन्त सूचना देने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस प्रशासन को मुर्गी मासं व अंडा परिवहन पर पैनी नजर रखते हुए चैकिंग करने के निर्देश दिये। कहा गया कि जनपद में अभी बर्ड फ्लू के कोई प्रकरण नही है, इसलिए घबराने की कोई बात नही है। बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, डीएफओ यूसी तिवारी, एडीएम पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी आदि मौजूद रहे।