Awaaz24x7-government

बजट 2024ः मोदी सरकार ने खोला खजाना! दोगुनी हुई पीएम मुद्रा लोन की लिमिट, एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान

Budget 2024: Modi government opened the treasury! PM Mudra loan limit doubled, internship scheme announced for one crore youth

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई 2024 को लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान एक बड़ा ऐलान किया। ये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ा हुआ है। दरअसल इस सरकारी योजना के तहत मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। पहले इस स्कीम के तहत एमएसएमई के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा था, जो अब 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे पहले बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। देश में महंगाई दर नियंत्रण में है। भारत में महंगाई दर करीब 4 फीसदी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय मुश्किल दौर में है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।  

यहां पढ़ें बजट की बड़ी बातें...
विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
भारत में वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नए ऐलान
असम में बाढ़ प्रबंधन और उससे जुड़ी परियोजनाओं 
नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
ओडिशा के पर्यटन स्थलों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फंड का शुरुआत की गई
आर्थिक नीति फ्रेमवर्क बनाने की घोषणा

4 जातियों के उत्थान पर जोर. वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारा फोकस चार जातियों गरीब, युवा, अंत्योदय और नारी पर है
युवाओं के रोजगार के लिए दो लाख करोड़ रुपये की 5 योजनाएं पेश
बजट में कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान
देश में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन की घोषणा
पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर, शहरी और ग्रामीण भारत में
ग्रामीण विकास के लिए इस वर्ष 2.66 करोड़ रुपये का ऐलान
आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज
महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित
मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई
पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर
MSME के लिए वित्तीय पैकेज का ऐलान
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
100 बड़े शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट पर काम होगा
एक करोड़ घरों को PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से होगा लाभ
12 नए इंडस्ट्रियल हब को मंजूरी
डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल सिस्टम बनाएंगे
बिहार में दो नए एक्सप्रेसवे बनेंगे. बोधगया-वैशाली एक्सप्रेसवे बनेगा
एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान. टॉप 500 कंपनियों को इंटर्नशिप देनी होगी