चांदी ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमानः एमसीएक्स पर पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंची कीमत! महज 19 दिनों में 65 हजार रुपये की जबरदस्त उछाल

Silver sets a historic record: MCX prices surpass Rs 3 lakh per kg for the first time! A massive jump of Rs 65,000 in just 19 days.

नई दिल्ली। चांदी की कीमतें आज सोमवार को अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच चुकी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पहली बार चांदी 3,00000 रुपये प्रति किलो के पार चली गई और इसी के साथ चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। केवल चांदी ही नहीं बल्कि सोने की कीमतों में भी आज बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक मांग में तेजी एवं अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को और अधिक समर्थन दिया है जो हाल के सत्रों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कॉमेक्स पर भी आज चांदी का हाजिर भाव 93.055 प्रति औंस पर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक यदि आपने चांदी में 9 महीने पहले निवेश किया होता तो आज 200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न हासिल हो जाता। क्योंकि अप्रैल 2025 से लेकर अब तक चांदी की कीमतों ने लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल नए साल में ही चांदी की कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। यानी सभी एसेट क्लास जैसे प्रॉपर्टी या शेयर्स को पीछे छोड़ते हुए चांदी नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है। 

19 दिन में 65 हजार रुपये महंगी हुई चांदी
साल 2025 में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। और 2026 में अब तक 19 दिनों में चांदी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जनवरी महीने में अब तक चांदी का दाम 65,614 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। बता दें कि 31 दिसंबर 2025 को चांदी का भाव 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम था। और आज यह बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ नया कीर्तिमान बना चुकी है।