‘ब्लू ड्रम’ केसः मां बनी मुस्कान! पति सौरभ के जन्मदिन पर बेटी को दिया जन्म, साहिल के साथ मिलकर की थी निर्मम हत्या
मेरठ। चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकाण्ड मामले में सलाखों के पीछे गई उसकी पत्नी मुस्कान ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया है। सोमवार को तक़रीबन सात बजे डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। बच्ची का वजन 2.5 किलो बताया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं। बता दें कि मुस्कान आठ महीने से जेल में बंद है। दिलचस्प बात यह है कि जिस पति सौरभ राजपूत की हत्या के केस में मुस्कान जेल में है, उसी सौरभ के जन्मदिन, 24 नवंबर को मुस्कान ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। यह भी बता दें कि मुस्कान की पहली बेटी पीहू इस समय सौरभ के माता-पिता के पास रह रही है। जब पुलिस ने मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल को पकड़ा था, तब मुस्कान लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी। रविवार रात अचानक दर्द बढ़ा तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने डिलीवरी कराई। सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा कि बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट में साबित होता है कि बच्ची मेरे भाई की है, तो हम उसे अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे। परिवार इस मामले से अभी भी मानसिक रूप से आहत है, लेकिन नवजात की जिम्मेदारी लेने को तैयार है। मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या की। हत्या के बाद सौरभ के शव को नीले प्लास्टिक ड्रम में भरा गया और उसे छिपाने की कोशिश की गई। मामले के उजागर होने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया और तभी मुस्कान की गर्भावस्था का पता चला। वर्तमान में मुस्कान को अस्पताल के विशेष महिला वार्ड में रखा गया है, जहां उसकी सेहत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।